
उज्जैन। कांग्रेस (Congress) के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन किये है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ मौजूद थे। इनके साथ ही यात्रा के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान का पूजन-अर्चन (worship) किया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
राहुल गांधी महाकाल में दर्शन करने के बाद महाकाल मंदिर से ही पदयात्रा शुरू करेंगे। जिसके तहत आरंभ गोपाल मंदिर से देवास गेट कंठाल चौराहा-फवारा चौक मार्ग से दौलतगंज चोटाहा मार्ग तक की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्थानीय निवासियों से मुलाकात करेंगे और उनसे बात-चीत करेंगे। पदयात्रा के बाद नेता राहुल गांधी दौलतगंज चोटाहा मार्ग पर यात्रा में शामिल हुए में लोगों तथा स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ अलावा राहुल गांधी ने उज्जैन में रात्रि विश्राम की योजना बनाई है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved