
गोधरा: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) अब अंतिम चरण (last leg) में है. राहुल फिलहाल गुजरात (Gujarat) में पार्टी की उम्मीदों को धार दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज उनकी यात्रा गोधरा (Godhra) जाएगी. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने गोधरा जाने की पुष्टि की है.
जयराम रमेश ने कहा कि, “आज, कल और परसो हम गुजरात में रहेंगे. गुजरात में हमारा बहुत अच्छा स्वागत हुआ है. आज दोपहर में हम गोधरा में जाएंगे और वहीं रहेंगे”. जयराम रमेश ने आज यात्रा से इतर उत्तर प्रदेश को लेकर कहा कि यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और बीजेपी के संसद मिले हुए हैं.
लड़ाई गारंटी शब्द पर आई…
रमेश ने प्रधानमंत्री से पांच सवाल किए जाने की बात की और पूछा कि कब जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का अधिकार मिलेगा और वहां चुनाव कब होंगे. प्रधानमंत्री इन दिनों मोदी की गारंटी का खूब इस्तेमाल करते हैं. इस पर जयराम रमेश ने कहा कि गारंटी शब्द राहुल जी ने पहली बार इस्तमाल किया और हमारी गारंटी ही गारंटी है.
प्रियंका क्या अमेठी से लड़ेंगी?
लोकसभा चुनाव की सूची को लेकर और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी तक चुनाव को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि जनता चाहती है कि प्रियंका गांधी अमेठी से लड़ें. हालांकि, उन्होंने साथ ही साथ यह भी स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस पार्टी की चुनाव समिति यानी सीईसी इस बारे में फैसला लेगी कि प्रियंका और राहुल कहा से चुनाव लड़ेंगे. जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि विकास की कीमत कोई और चूका रहा है और फायदा कोई और ले रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved