
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि वे नए तरीके के मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) बन गए हैं। उन्होंने अभी से ही अपनी हार (Loss) का अनुमान लगा लिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से राहुल गांधी के बयानों पर जवाब मांगा गया था।
गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी नए तरीके के मौसम वैज्ञानिक बन चुके हैं, हार के मौसम वैज्ञानिक और वे अपनी हार का अनुमान लगा चुके हैं। जनता आज NDA के साथ इसलिए है क्योंकि आज हर गांव में सड़क है, बिजली है, स्वास्थ्य है और हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है। राहुल गांधी को यह मालूम है कि जनता NDA के साथ है इसलिए वे ऐसी भाषा बोल रहे हैं। राजनीतिक दृष्टि से उनमें कोई जान नहीं है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved