
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा के साथ (With the dignity of Democracy and Constitutional Institutions) खिलवाड़ कर रहे हैं (Is Playing) ।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर जुबानी हमला करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश-विरोधी ताकतों के दबाव में लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश, चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, कैग और सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। चौहान ने आगे कहा कि देश को कमजोर करने की साजिश से जनता को सावधान रहना चाहिए।
शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि देश-विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल गांधी और इंडी गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने पहले देश को बदनाम किया, चुनाव आयोग को बदनाम किया, सुप्रीम कोर्ट को बदनाम किया, कैग (सीएजी) को बदनाम किया, सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया और सेना के शौर्य पर सवाल उठाए। वे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वे अराजकता फैलाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार झूठ बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोला और जब सेना ने सारे तथ्य सामने रखे, तो उनकी बोलती बंद हो गई। पहले उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए कि ईवीएम के कारण चुनाव हारते हैं। जब उनसे इस संबंध में सबूत मांगे गए तो नहीं दिए और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई तो रणछोड़दास हो गए। अब ईवीएम छोड़कर वोटर लिस्ट को बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी, कांग्रेस के नेताओं और इंडी गठबंधन से पूछना चाहता हूं कि क्या कर्नाटक में कांग्रेस वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीती? क्या तेलंगाना में कांग्रेस चुनाव आयोग की गलतियों के कारण जीती? क्या हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीती? क्या डीएमके गठबंधन तमिलनाडु में वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीता? क्या झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण बनी? क्या राहुल गांधी भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीते? क्या प्रियंका गांधी भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीतीं? क्या अखिलेश यादव भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीते?
उन्होंने आगे कहा कि आप आरोप लगाते हैं और भाग जाते हैं। चुनाव आयोग आपसे हलफनामा मांग रहा है, आपको दिक्कत क्या है? आप हलफनामा नहीं देना चाहते। आप देश के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। देश को बदनाम करेंगे, लोकतंत्र को बदनाम करेंगे, उसे कमजोर करने का पाप कर रहे हैं। आप जीते तो सब ठीक, और हारे तो सब खराब। मैं देश की जनता को सावधान करना चाहता हूं, इनकी साजिशों से सावधान रहें, ये देश को कमजोर और बदनाम करने का पाप कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved