
इंदौर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार इलेक्शन कमिशन और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले मे उन्होंने विपक्ष को भी साथ लेकर अपना विरोध जाहिर किया. अब मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya) ने राहुल गांधी सहित समूचे विपक्ष पर निशाना साधा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “तेरह सालों में राहुल गांधी 27 चुनाव हारे अब वह हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना चाहते हैं. उनके नेतृत्व को जिम्मेदारी नहीं देना चाहते, कांग्रेस की विचारधारा पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ना चाहते हैं तो वह हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे है.
उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने बड़ा साहसिक कम किया है. राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे हैं उसका एफिडेविट के साथ प्रमाण दो या देश की जनता से माफी मांगों लेकिन उन्होंने प्रमाण नहीं दिया. न देश की जनता से माफी मांगी. लगता है कि इतना गैर जिम्मेदार विपक्ष पहली बार देखा है स्वतंत्रता के बाद जो अपनी जवाबदारी महसूस नहीं कर रहा है.”
कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा, “हमारा देश आज दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र देश है. उसकी वाह वाही होती है. और इलेक्शन हमारे यहां निष्पक्ष होते हैं उसकी पूरी दुनिया सराहना करती है.” उन्होंने कहा, “हारते हारते मुझे लगता है राहुल गांधी थक गए है. इसलिए उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इसलिए इस प्रकार का वह व्यवहार कर रहे है और बयान दे रहे है मुझे लगता है कि स्वस्थ मस्तिष्क का व्यक्ति इस प्रकार का बयान ओर इस प्रकार की हरकत नहीं कर सकता है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved