कानपुर। कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हुई थी। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुभम के परिवार से मिलने के लिए कानपुर पहुंचे। राहुल ने शुभम के पिता और पत्नी से बात की और प्रियंका गांधी से भी उनकी फोन पर बात करवाई। राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, ‘हमारी एक ही मांग है और यह हमने राहुल गांधी से भी कहा है कि शुभम को ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे और इसके लिए पीएम को पत्र लिखेंगे।
मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, ‘मेरी मांग है कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने संसद में विशेष सत्र के लिए पीएम को पत्र लिखा है। प्रियंका गांधी ने मुझसे बात की और कहा कि मेरी मांगें सही हैं। उन्होंने कहा कि वो सरकार पर दबाव बनाएंगी और अपने स्तर पर शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए उनसे बात करेंगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved