img-fluid

राहुल गांधी ने मुसलमानों को दिल्ली दंगों की दिलाई याद, बोले- हिंसा हुई तो कहीं नजर नहीं आए केजरीवाल

January 29, 2025

नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज दिल्ली के पटपड़गंज सीट पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली दंगो (Delhi Riots) से लेकर शीशमहल तक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर ताबड़तोड़ हमला बोला। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों को दिल्ली दंगों की याद दिलाई और कहा कि जब दिल्ली में हिंसा हुई तो अरविंद केजरीवाल कहीं नजर नहीं आए।

राहुल गांधी ने कहा, केजरीवाल जी छोटी सी गाड़ी में आए थे। केजरीवाल जी ने कहा था कि नए तरह की राजनीति करूंगा। बिजली के पोल पर चढ़ गए थे। लेकिन जब जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई तो कहीं नहीं दिखे।


बता दें, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा के नियंत्रण से बाहर हो जाने के बाद 24 फरवरी, 2020 को पूर्वोत्तर दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे, जिसमें कम से कम 53 लोग मारे गए और लगभग 700 घायल हुए थे।

कांग्रेस की मुस्लिमों को साधने की कोशिश
दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली दंगों का जिक्र कर राहुल गांधी ने मुस्लिमों को साधने की कोशिश की है। दरअसल इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पूरा फोकस उस मुस्लिम वोट बैंक को अपनी ओर वापस खींचने का है जो पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की ओर शिफ्ट हो गया था।

दिल्ली में मुस्लिम वोक बैंक कांग्रेस के पक्ष में ही रहा है। लेकिन साल 2013 से यह बिखरना शुरू हो गया और 2015 और 2020 में पूरी तरह कांग्रेस के हाथ से फिसल कर आम आदमी पार्टी की ओर शिफ्ट हो गया। अब एंटी इंकम्बेंसी का सामना कर रही आम आदमी पार्टी से अपने वोट बैंक को खींचने का कांग्रेस ये सबसे अच्छा मौका मान रही है।

Share:

  • यूएस वायुसेना का एफ-35 फाइटर जेट क्रेश, पायलट सुरक्षित

    Wed Jan 29 , 2025
    एंकरेज, अलास्का. अलास्का (Alaska) में मंगलवार को एक बेस पर प्रशिक्षण अभ्यास (Training Exercises) के दौरान एकल सीट वाला एफ-35 (F-35) लड़ाकू विमान (fighter jet) दुर्घटनाग्रस्त (crashes) हो गया है। हालांकि इस हादसे में अमेरिकी वायु सेना के एक पायलट के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। 354वें फाइटर विंग के कमांडर कर्नल पॉल टाउनसेंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved