img-fluid

राहुल गांधी ने दिया PM मोदी के अंबानी-अडानी वाले बयान पर जवाब

May 08, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी चल रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अंबानी-अडानी (Ambani-Adani) का नाम लेकर उन पर हमला किया था. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है, ”नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या. आमतौर पर आप बंद कमरों में अदानी और अंबानी जी की बात करते हो. आपने पहली बार पब्लिक में अंबानी, अदानी बोला. आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं. निजी अनुभव है क्या?”

राहुल गांधी बोले- ”एक काम कीजिए. सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए. पूरी जानकारी करिए. जांच करवाइए. जल्दी से जल्दी करवाइए. घबराइए मत मोदी जी. मैं देश को फिर दोहराकर कह रहा हूं कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है न.. उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के ग़रीबों को देने जा रहे हैं. इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं. हम करोड़ों लखपति बनाएंगे.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के करीमनगर में अदानी, अंबानी का नाम लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था, ”जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अदानी को गाली देना बंद कर दिया. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि शहज़ादे घोषित करें कि चुनाव में ये अंबानी, अदानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भरकर मारे हैं. आज टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या.”

PM मोदी ने आगे कहा, “क्या सौदा हुआ है. आपने रातों रात अंबानी, अदानी को गाली देना बंद कर दिया. ज़रूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक अंबानी, अदानी को गाली दी और रातों रात गालियां बंद हो गईं. मतलब कोई न कोई चोरी का माल, टेम्पो भर भरकर आपने पाया है. देश को जवाब देना पड़ेगा.”

Share:

  • मुझे विश्वास है कि संसद में आप...PM मोदी ने सांसद शंकर लालवानी को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा

    Wed May 8 , 2024
    इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore, Madhya Pradesh) में हुए अक्षय बम कांड के बाद अब पीएम मोदी (PM Modi) का पत्र सामने आया है। यह पत्र उन्होंने भाजपा के वर्तमान सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) को लिखा है। इसमें उन्होंने शहर के लिए भी कई बातें लिखी हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Lok […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved