img-fluid

नफरत का मेगा मॉल चला रहे राहुल गांधी, हिमाचल में कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

June 12, 2023

धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. कांगड़ा के नरपुर में उन्होंने भाजपा के जिला पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन किया और कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. कांगड़ा के नूरपुर में जनसभा ने जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि युवराज विदेशों में जाकर मोदी की निंदा करते-करते अब देश का ही विरोध करने पर उतारू हो गये हैं. सिंगोल की स्थापना की तो उसका भी आप (राहुल गांधी) विरोध करने लग गए. जबकि हक़ीक़त ये है कि वो आपके पूर्वजों ने इसको (सिंगोल) एक वॉकिंग स्टिक तक सीमित करके रख दिया था. आज यह शासन और सुशासन का प्रतीक बना है.

नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जी…आपको माफी मांगनी पड़ेगी. आप देश तोड़ने वाले हैं, जोड़ने वाले नहीं. आज आपने नफरत का मेगा मॉल खोला है . अपने जनसंबोधन की शुरुआत में जेपी नड्डा ने कहा कि नूरपुर और पालमपुर में भाजपा कार्यालय का श्रीगणेश करने का मौका मुझे मिला है और ये मेरा सौभाग्य है. मैं यहां आऊं और यहां के शक्तिपीठों को नमन न करूं, तो शायद मेरी यात्रा अधूरी होगी, इसलिए कुछ बोलने से पहले इन शक्तिपीठों को नमन करता हूं. सबसे पहले मैं कार्यालयों के खोलने पर अपनी बात रखना चाहूंगा.

नड्डा ने कहा कि सर्वप्रथम जब प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित कार्यालय में आये तो उस वक़्त उन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम सरकारी भवनों में ही अपने कार्यालय चलाएंगे. उस वक़्त उन्होंने संकल्प लिया कि देश के हर पार्टी हैड क्वार्टर में अपना कार्यालय होना चाहिए. पीएम ने 987 कार्यालयों की योजना बनाई और आज 500 दफ्तर बना दिए हैं. आज 501 और 502वें दफ्तर का उद्घाटन कर दिया है. 122 कार्यालयों के लिये जमीन ढूंढने का काम चल रहा है. साथ ही 116 कार्यालयों का निर्माण कार्य जारी है. ये कार्यालय ही नहीं है, ये संस्कार केंद्र हैं. दूसरे कार्यालय 9 से 5 बजे तक खुलते हैं, लेकिन ये 24 घण्टे खुले रहते हैं .यहां संस्कार की शिक्षा दी जाती है. हमनें कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और अब आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बनकर उभरी है.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ता की छाती चौड़ी हो जाती है, जब यह चर्चा होती है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसके 18 करोड़ सदस्य हैं. हमारी पार्टी विचारों पर चलने वाली पार्टी है, आज देखने को मिलता है कि कांग्रेस और सीपीआईएम हाथ मिलाकर चुनाव लड़ते हैं कहां गए इनके राजनीतिक सिद्धांत.

नड्डा ने कहा कि भाजपा ने कांगड़ा के पालमपुर में भव्य राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव पारित किया था और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति है जिसे उन्होंने राम मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया और बड़ी जल्दी यह तैयार होकर देश को अर्पित कर कर दिया जाएगा. भाजपा ने 60 के दशक में कहा था कि हम परमाणु शक्ति बनेंगे पर गांधी परिवार ने तब भाजपा का मजाक उड़ाया था, 1998 में पोखरण में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में परमाणु प्रशिक्षण किया गया. आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान से चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.


नड्डा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के पास पूरे देश भर में 6.80 लाख बूथों पर बूथ अध्यक्ष भी है और बूथ की समिति भी है. हमारे पास देश में 303 लोकसभा के सांसद, 1385 विधायक और 15 राज्यों में सरकारें है , भाजपा निश्चित रूप से एक मजबूत संगठन है. नड्डा ने कहा भाजपा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लक्ष्य से काम करने वाली पार्टी है और देश की बाकी पार्टियां तो केवल मात्र एक परिवारों की पार्टी बनकर रह गई है. हमारी पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है. नड्डा ने कहा अकाली दल, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, टीएमसी, केसीआर, डीएमके, शिवसेना, एनसीपी सभी परिवार की पार्टी बन चुकी है और कांग्रेस तो मां बेटा बेटी की पार्टी बन चुकी है.

उन्होंने कांग्रेस कालखंड और भाजपा के कालखंड की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय स्कैंडल होते थे और भाजपा के समय स्कीमें बनती है, कांग्रेस के समय पालिसी बनती थी भाजपा के समय दमदार, निर्णायक सरकार चलती है और कांग्रेस का समय ब्लैक स्पॉट था, भाजपा के समय ब्राइट स्पॉट है. नड्डा ने कहा कि नूरपुर कांगड़ा में रोड नेटवर्क का बड़ा जंजाल फैल गया है, अगर रेल नेटवर्क की बात करें तो बिलासपुर लेह रेलवे लाइन का काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल में 74 एयरपोर्ट टो का निर्माण किया है और सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र सरकार ने 13525 किलोमीटर बॉर्डर सड़क का निर्माण किया है. ग्रामीण सड़क की दृष्टि से देश में 328000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है, भाजपा ने गांव,गरीब,वंचित, युवा सभी वर्गों की चिंता करते हुए कार्य किया है.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ रहा है अमेरिका के राष्ट्रपति स्टेट डिनर पर प्रधानमंत्री को बुलाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं मोदी इज द बॉस. कांग्रेस का युवराज इंग्लैंड जाता है और प्रजातंत्र को बचाने की बात करता है, यह देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य है। कांग्रेस का युवराज हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाते हैं, उनके दादाजी ने तो सैंगोल को वाकिंग स्टिक बना लिया था और आज प्रधानमंत्री ने सैंगोल को संसद भवन में स्थापित किया है एवं दंडवत प्रणाम किया.

जेपी नड्डा बोले कि कांग्रेस के नेताओं ने देश में भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकाल, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा निकाली है. जो लोग देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाते हैं, कांग्रेस के युवराज उनका साथ देते हैं. इसकार्य के लिए उनको देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहां कि विपक्षी दल केवल नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल बनकर रह गए हैं, आज प्रदेश में छल कर सत्ता में आने का कार्य कांग्रेस ने किया है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, सांसद नरेश बांसल, विपिन परमार, त्रिलोक कपूर, सांसद कृष्ण कपूर, हंसराज, सरवीण चौधरी, राकेश पठानिया उपस्थित रहे.

Share:

  • गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया आईएमडी ने

    Mon Jun 12 , 2023
    नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के लिए (For Gujarat’s Saurashtra and Kutch Coasts) ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया (Issued) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात बिपरजॉय से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक  की। चक्रवाती तूफान बिपारजॉय बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved