img-fluid

मोगा में राहुल गांधी ने कहा-जिस दिन सत्ता में आए कूड़ेदान में फेंक देंगे तीनों कृषि बिल

October 04, 2020


मोगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर हमला बोला है, पंजाब के मोगा में खेती बचाओ यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि अगर सरकार को ये बिल पास करना ही था तो सबसे पहले लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा करनी चाहिए थी।

राहुल गांधी ने कहा कि वे किसानों को गारंटी देना चाहते हैं कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में आई उस दिन इन तीनों काले कानून को खत्म कर देगी और इन कानूनों को कूड़ेदान में फेंक देगी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि वे पंजाब के किसानों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि कांग्रेस देश भर के किसानों के साथ खड़ी है और कांग्रेस एक इंच भी अपने वादे से पीछे नहीं हटने वाली है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार एमएसपी को खत्म करना चाहती है और चाहती है कि खेती का पूरा बाजार अंबानी और अंडानी के हवाले कर दिया जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।

राहुल ने कहा कि यदि किसान इन नए कानूनों से खुश हैं तो देश भर में किसान प्रदर्शन प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? पंजाब में किसान प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि कोरोना काल में इन तीन कानूनों को लागू करने की क्या जल्दबाजी थी।

Share:

  • ज्वाला स्कूल में ऑनलाइन चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता संपन्न

    Sun Oct 4 , 2020
    संत नगर। उपनगर में स्थित ज्वाला कान्वेंट स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष में ऑनलाइन हमारा स्वच्छ भारत पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य राज बत्रा ने बताया कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य घरों और शहर के पर्यावरण को स्वच्छ रखना और बच्चों को स्वच्छता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved