
रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जिस सैलून में दाढ़ी बनवाई थी, उस नाई को राहुल गांधी ने गिफ्ट भेजा है. राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नाई को सैलून में काम आने वाला सामान भेजा है. भेजे गए सामान में दो हेयर कटिंग चेयर, एक शैम्पूइंग चेयर और एक इन्वर्टर की बैटरी शामिल है. मिथुन वही नाई हैं, जिसके यहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान बीते 13 मई को राहुल गांधी लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज में चुनावी सभा करके लौट रहे थे.
उसी दौरान यहां के ब्रजेन्द्र नगर में उनका काफिला अचानक मुंबई हेयर कटिंग सैलून के सामने रुक गया था. यहां राहुल गाँधी ने अपनी दाढ़ी ट्रिम कराई थी और सैलून संचालक मिथुन से उसके कारोबार समेत युवाओं की बेरोज़गारी दूर करने के लिए उससे आइडिया मांगे थे. वहीं मिथुन राहुल गांधी के भेजे गए सामान को पाकर बेहद खुश हैं. मिथुन का कहना है कि उसके दुकान में जबसे राहुल गांधी आए हैं उसका धंधा बढ़ गया है. उसे उम्मीद नही थी कि उसे रिटर्न गिफ्ट मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved