img-fluid

राहुल गांधी प्रधानमंत्री तो दूर पहले अपनी पार्टी के नेता ही बन जाएं – भाजपा सांसद

August 21, 2025

नई दिल्ली । भाजपा सांसदों (BJP MPs) ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री तो दूर (Let alone the Prime Minister) पहले अपनी पार्टी के नेता ही बन जाएं (Should first become the Leader of his Party) ।


कांग्रेस और उनके सहयोगी दल राहुल गांधी को अगला ‘प्रधानमंत्री उम्मीदवार’ प्रमोट करने में जुट चुके हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि वो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। हालांकि, भाजपा के नेताओं ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल पहले अपनी पार्टी के नेता बन जाएं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा, “राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेता नहीं बन पा रहे हैं, तो देश के प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे?” शशांक मणि त्रिपाठी ने दावा किया कि कांग्रेस के ही कई सांसद राहुल गांधी से खुश नहीं हैं। राहुल ने उन सांसदों को बैकबेंचर बना दिया है। अगर परिवार से जुड़ा हुआ कोई नहीं होता है तो राहुल गांधी उसे तवज्जो नहीं देते हैं। यह पूरी तरह गलत है। भाजपा सांसद ने आगे कहा, “राहुल गांधी को परिवारवाद से हटकर सशक्त कांग्रेस की नींव रखनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं कर रहे हैं इसलिए पहले वह कांग्रेस पार्टी में ठीक से जमें।”

भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने भी इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वह (प्रधानमंत्री) जरूर बनेंगे। लोकतंत्र में जनता ही सच्ची संप्रभु होती है, कोई भी व्यक्ति संप्रभु नहीं होता है। जनता का विश्वास जब तक हासिल होता है, कोई व्यक्ति तब तक पद पर रहता है। देश की जनता ने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है।

इससे पहले, रेवंत रेड्डी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कहा था, “राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। राजीव गांधी से प्रेरणा लेकर हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना देते।” तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि राजीव गांधी ने राष्ट्रीय एकता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। पारदर्शी शासन प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना राजीव गांधी की सोच थी।

Share:

  • केंद्र की भाजपा सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध के लिए नया संविधान संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया - वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत

    Thu Aug 21 , 2025
    जयपुर । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक गहलोत (Senior Congress leader Ashok Gehlot) ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government at the Centre) ने राजनीतिक प्रतिशोध के लिए (For Political Revenge) नया संविधान संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया (Has introduced New Constitution Amendment Bill) । उन्होंने कहा कि यह विधेयक उच्च पदों पर बैठे लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved