img-fluid

चिली की यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान पर घमासान, BJP ने बताया ‘प्रोपेगेंडा का नेता’

October 13, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) दक्षिण अमेरिकी देशों के अपने दौरे से भारत (India) वापस आ गए हैं। लेकिन वहां पर दिए उनके बयान अभी भी वायरल हो रहे हैं। चिली की एक यूनिवर्सिटी (University) से वायरल हुई एक वीडियो में राहुल गांधी भारत में जाति और शिक्षा व्यवस्था पर बात कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में स्वतंत्र सोच पर भी हमला हो रहा है। राहुल की इस बात ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नाराज कर दिया है। भाजपा ने उन पर विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है।

मीडिया से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं हैं। वह प्रोपोगेंडा और पाखंड के नेता हैं। वह विदेश में जाकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं, भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, भारत की न्यायपालिका और भारत की संप्रभुता के खिलाफ बोलते हैं। यह उनकी आदत बन गई है।”


शहजाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि वे भारत सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने से लेकर अब वे भारत के खिलाफ झूठ फैलाने में लगे हैं। वे कहते हैं कि स्वतंत्र सोच के लिए कोई जगह नहीं है। आपकी पार्टी में ऐसा होता है। अगर कोई राहुल गांधी के खिलाफ बोलता है, तो क्या होता है? शशि थरूर को देखिए। उन्हें इसलिए बदनाम किया गया क्योंकि उन्होंने देश और उसके सशस्त्र बलों के हित में काम किया था।”

क्या कहा राहुल गांधी ने?
दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर गए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने वहां पर कई यूनिवर्सिटियों में जाकर छात्रों को संबोधित किया। चिली यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए गांधी ने कहा कि भारत में स्वतंत्र सोच, वैज्ञानिक सोच और तार्किकता पर जबरदस्त हमला हो रहा है। राहुल की इस वीडियो के अलावा कई ओर वीडियो भी सामने आए थे, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनपर जमकर निशाना साधा था। भाजपा सांसद कंगना रनौत समेत कई नेताओं ने तो राहुल के ऊपर आरोप लगा दिया था कि जब भी वह देश से बाहर जाते हैं, देश में कुछ घटना हो जाती है।

Share:

  • चिदंबरम के ऑपरेशन ब्लू स्टार बयान पर SGPC का जबाव, कांग्रेस पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

    Mon Oct 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (Former Union Minister P Chidambaram)के पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार(Operation Blue Star) पर ​दिए बयान से मचे बवाल के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एसजीपीसी ने चिदंबरम के बयान को सही बताया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved