
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले किए. राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि नई तरह की राजनीति करूंगा, लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी तो कहीं नहीं दिखे. जब दिल्ली में हिंसा हुई तो वह कहीं नहीं दिखे. वहीं जनसभा के बीच अजान भी होने लगी थी, उस समय राहुल गांधी भाषण रोक दिया था.
राहुल गांधी ने कहा था कि भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति करूंगा, लेकिन उन्होंने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया. आम आदमी के अधिकारों की बात करने वाले केजरीवाल ‘शीश महल’ में रहते हैं. दिल्ली की जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है और विधानसभा चुनाव में उनको सबक सिखाने वाली है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पटपड़गंज विधानसभा से पहले मनीष सिसोदिया आप के उम्मीदवार थे, जो शराब घोटाले के आर्किटेक्ट थे. वह पटपड़गंज से डरकर भाग गए. राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी को पटपड़गंज से जिताने की अपील की.
मीडिया पर आम लोगों की वास्तविक समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया प्रदूषण, महंगाई या बुनियादी ढांचे के बारे में बात नहीं करता.उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाई-भाई को आपस में लड़ाते हैं, नफरत और विभाजन फैलाते हैं. हम नफरत के इस बाजार में प्यार की दुकान खोलना चाहते हैं. हम भय और नफरत से भरा भारत नहीं चाहते, हमें प्यार से भरा देश चाहिए. वे हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ और एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं. यह वह भारत नहीं है, जिसे हम चाहते हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा भारत को कुछ खास लोगों का देश बना रही है. उन्होंने कहा, “संविधान में कहां लिखा है कि बंदरगाह, हवाई अड्डे और संसाधन उद्योगपतियों को सौंप दिए जाएं? वे (भाजपा वाले) इस देश की संपत्ति को कुछ उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved