
गुना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) को कांग्रेस (Congress) ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अपने निष्कासन के बाद उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं. जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा है.
गुना के एक निजी होटल में गुरुवार को पत्रकार वार्ता में लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस से अपने निष्कासन पर चुप्पी तोड़ी. पूर्व सांसद ने कहा, “कांग्रेस की तरफ से मुझे कहा गया था कि लिखकर दो कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री बनेंगे. मेरे ऐसा नहीं करने पर मुझे निष्कासित कर दिया गया. कांग्रेस में वही रह सकता है, जो कहे कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. मैं ऐसा नहीं कर सकता.”
लक्ष्मण सिंह ने कहा, “कश्मीर में आतंकवाद के लिए अब्दुल्ला परिवार जिम्मेदार है, लेकिन आतंकवादी घटनाओं के समय कांग्रेस के बयान राष्ट्रविरोधी लगते हैं. मैंने पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं के बयानों और कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. संसद में सिर्फ सेना के बजट पर चर्चा हो सकती है, न कि रणनीति पर. कांग्रेस नेताओं द्वारा सेना पर सवाल उठाया जाना राष्ट्रविरोधी कृत्य है.” उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे किस तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और कांग्रेस पार्टी को कौन चला रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है.
अपने राजनीतिक भविष्य पर लक्ष्मण सिंह ने कहा, “वह फिलहाल किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. प्रदेश में घूमकर अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. नई पार्टी के गठन पर भी गंभीर विचार चल रहा है, जिसमें निर्णय कार्यकर्ताओं से मिलकर लिया जाएगा. हाईकमान जैसी कोई व्यवस्था नहीं होगी. कांग्रेस में अब कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved