
नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Congress) के प्रमुख और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) की जमकर तारीफ की है. पित्रोदा ने इसके साथ बांग्लादेश (Bangladesh) और नेपाल का नाम भी जोड़ लिया. उन्होंने कहा पाकिस्तान और बांग्लादेश घर जैसे लगते हैं. पित्रोदा ने भारत को सलाह देते हुए कहा कि हमें अपने पड़ोसियों पर ध्यान देने की जरूरत है.
सैम पित्रोदा ने कहा, “मेरे मुताबिक, हमारी विदेश नीति पर काम होना चाहिए, हमें सबसे पहले अपने पड़ोस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. क्या हम सचमुच अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में सुधार ला सकते हैं? मैं पाकिस्तान गया हूं और आपको बता दूं कि मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ. मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल भी गया हूं, और मुझे वहां भी घर जैसा महसूस हुआ. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी धरती पर हूं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved