img-fluid

खास होगा राहुल गांधी का MP दौरा, गुजरात की तर्ज पर होने जा रहा संगठनात्मक बदलाव

May 29, 2025

भोपाल: 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल जा रहे हैं. इसके ठीक बाद राहुल गांधी का भी प्लान है. 3 जून को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) भोपाल में “संगठन सृजन कार्यक्रम” में हिस्सा लेंगे. साथ ही पार्टी को लेकर उनके कुछ प्लान है, जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जानकारी दी. सबसे पहले राहुल गांधी हाल ही में बनाए गए 50 ऑब्जर्वर को सम्बोधित करेंगे.

इसके अलावा वो प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति से मिलेंगे. सभी जिला अध्यक्षों से भी खास मुलाकात का प्लान है. संगठन सृजन अभियान की औपचारिक शुरुआत राहुल गांधी द्वारा की जाएगी. राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि गुजरात की तर्ज पर संगठनात्मक बदलाव होने जा रहे हैं.

उमंग सिंघार ने बताया पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और आम कार्यकर्ताओं को कैसे सम्मान दिलाया जाए, इस विचार को लेकर सभी जिलों में aicc के पर्वेक्षक नियुक्ति किए गए हैं. पंचायत और वार्ड स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा को कैसे जमीनी स्तर पर उतारा जाए, उस पर पार्टी ने विचार किया है. सिंघार ने कहा भविष्य की ये रणनीति है कि कैसे इस नए प्रयोग का पार्टी को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले.


इसके साथ ही पार्टी में बैठे भितरघातियों को चिन्हित किया जाएगा. भितरघातियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और पार्टी से मन से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा. कई कांग्रेस के कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में है, उनको न्याय दिलाने का काम राहुल गांधी के भोपाल दौरे के समय होगा. राहुल गांधी जी की सोच है कि जो जमीन पर पार्टी के लिए काम करता है उसको सम्मान मिलना चाहिए.

उधर जीतू पटवारी ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा अब वह बहुप्रतीक्षित क्षण आ गया है जब आदरणीय राहुल गांधी जी मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन के नवसृजन की आधारशिला रखेंगे. आगामी 3 जून 2025 को, भोपाल में AICC द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर), प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति तथा सभी जिला अध्यक्षों के साथ संवाद कर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा. यह आयोजन संगठनात्मक पुनर्गठन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो आगामी समय में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा.

Share:

  • गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Thu May 29 , 2025
    अलीपुरद्वार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार (TMC Government of West Bengal) गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ (Against the interests of the Poor and the Common People) काम कर रही है (Is Working) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved