img-fluid

हल्की दाढ़ी-छोटे बालः राहुल गांधी का नया लुक, लंदन पहुंचते ही दिखे कूल

March 01, 2023

लंदन (London)। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान अपने लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक में दिखने के बाद राहुल गांधी का नया लुक (Rahul Gandhi’s new look) सामने आया है। यह लुक उन्होंने लंदन (London) में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (cambridge university) में एक कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही रखा है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही हैं, उनमें राहुल गांधी को छोटे बाल और ट्रिम्ड दाढ़ी-मूछों में देखा जा सकता है। राहुल यहां अपनी ट्रेडमार्क सफेद टी-शर्ट (trademark white t-shirt) की जगह कोट-टाई में नजर आए। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।


गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रिटेन की हफ्तेभर की यात्रा पर हैं। यहां वे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक संबोधन देंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल’ (कैम्ब्रिज जेबीएस) में विजिटिंग फेलो के तौर पर राहुल ’21वीं सदी में सुनना-सीखना’ विषय पर व्याख्यन देंगे।

कैंब्रिज जेबीएस ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘हमारे कैम्ब्रिज एमबीए कार्यक्रम को भारत के अग्रणी विपक्षी नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का स्वागत करके बहुत खुशी हुई।’’ ट्वीट में कहा गया, ‘‘वह आज ‘21वीं सदी में सुनना सीखना’ विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस के विजिटिंग फेलो के तौर पर बोलेंगे।’’

Share:

  • कर्नाटक : शादी से मना करने पर प्रेमी ने उतारा युवती को मौत के घाट, 15 बार चाकू से किया वार

    Wed Mar 1 , 2023
    बेंगलुरु (Bangalore) । बेंगलुरु के मुरगेशपाल्या (murgeshpalya) में मंगलवार शाम एक प्रेमी (Lover) ने एक युवती (Girl) की उसके कार्यालय (Office) के बाहर कई बार चाकू मारकर हत्या (killing) कर दी। मृतक लीला पवित्रा नीलमणि आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑफिस से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved