
वायनाड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को केरल के वायनाड पहुंचे. इस दौरान गांधी ने कहा कि कांग्रेस लैंडस्लाइड्स पीड़ितों के लिए 100 से ज्यादा घर बनाकर देगी. दोनों नेता विनाशकारी लैंडस्लाइड से उबर रहे लोगों से मुलाकात की और साथ ही उन्हें हरसंभव मदद करने का वादा किया. इस हादसे में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं और 200 अन्य अभी भी लापता हैं.
केरल के एडीजीपी एम.आर. अजित कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वायनाड के मुंडक्कई में भारी बारिश के बावजूद बड़े पैमाने पर खोज एवं बचाव अभियान जारी है तथा लगभग 300 लोग अब भी लापता हैं. कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि लगभग 300 लोग अब भी लापता हैं, लेकिन वास्तविक संख्या का पता राजस्व विभाग द्वारा विवरण एकत्र करने के बाद ही लगाया जा सकेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved