img-fluid

राहुल गांधी का ट्वीट- मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा, असत्य को सत्य से जीत लूंगा

October 02, 2020


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गांधी जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए असत्य के खिलाफ सभी कष्टों को सहने की कामना की है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं. गांधी जयंती की शुभकामनाएं.”

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित 153 नामजद और 50 अन्य लोगों के खिलाफ अपराध 155/2020 धारा 188,269,270 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, बार-बार मना करने के बावजूद राहुल, प्रियंका गांधी और तमाम अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जाने की जिद पर अड़े रहे, वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की.

पुलिस विभाग ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बाद भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नियमों का उल्लघंन करते रहे. अधिकारियों ने राहुल गांधी से न जाने का अनुरोध किया, लेकिन राहुल व उनकी पार्टी के लोग नहीं माने, जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की गई. हालांकि सभी को बताया गया कि आप लोग धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं.

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे राजघाट, गांधीजी को किया नमन

    Fri Oct 2 , 2020
    नई दिल्ली । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे। इस दौरान यहां भजन का भी आयोजन किया गया। पीएम ने यहां बापू को नमन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए भी महात्मा गांधी को याद किया। पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved