
मुंबई। बिग बॉस 14 के रनरअप (Bigg Boss 14 runner up) रहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) बहुत पॉपुलर सिंगर (popular singer) भी हैं. नवरात्रि की शुरूआत में उनका एक नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग ‘गरबे की रात’ (Garbe Ki Raat) रिलीज हुआ था. इस गाने में उन्होंने गुजरात में पूजे जाने वाली ‘श्री मोगल मां’ (Sree Mogal Maa) का जिक्र किया है. गाने में देवी मां का इस्तेमाल उनके कुछ भक्तों को उचित नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने इस गाने के साथ-साथ राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का विरोध (Opposition) करना शुरू कर दिया है. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को बहुत सारे मैसेज और धमकी भरे कॉल (threatening calls) आ रहे हैं, जिसमें लोग उनसे देवी मां का नाम हटाने के लिए कह रहे हैं. जबकि कुछ लोग अलग-अलग म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर इस गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
प्रवक्ता ने आगे कहा,” हम हर किसी से आग्रह करते हैं कि हमें कुछ दिनों का वक्त दें क्योंकि जिन प्लेटफॉर्म पर हमने सॉन्ग जारी किया है, उसमें सुधार को एडजस्ट करने में कम से कम कुछ दिन लगेंगे. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं. जिन्होंने अपनी चिंता जताई है, उनके लिए हम इसे सुधारने की दिशा में पूरी लगन से काम कर रहे हैं.”
गरबे की रात’ को राहुल वैद्य और भूमि त्रिवेदी ने गाया है. यह गाना 8 अक्टूबर को जारी किया गया था और इस म्यूजिक वीडियो में निया शर्मा और राहुल वैद्य ने परफॉर्म भी किया है. गाने के प्रमोशन के लिए निया और राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में आए थे. घरवालों ने उनके गाने पर गरबा भी किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved