
सुसनेर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) आज शाम राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ में प्रवेश करेगी। अब तक 7 राज्यों में जा चुकी यह यात्रा पहली बार कांग्रेस (Congress) शासित राज्य में पहुंचेगी, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। झालावाड़ में दिग्गज नेता सचिन पायलट यात्रा की अगवानी करेंगे। झालावाड़ में यात्रा के स्वागत के लिए 500 से अधिक लोक कलाकारों को बुलाया गया है।
किसानों का और कर्ज माफ करते उसके पहले सरकार गिरा दी : पचौरी
कल शाम हुई सभा में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) ने शिवराज सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के 50 हजार रुपए तक के कर्ज माफ किए थे। इसके बाद हम 1 लाख रुपए के कर्ज माफ करने वाले थे। इसके पहले साजिश के तहत हमारी सरकार गिरा दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved