
इंदौर। लसूडिय़ामोरी (Lasudiamori) स्थित गर्ल्स होस्टल (Girls Hostel) पर खराब खाने की शिकायत पर कार्रवाई के अलावा पहली बार खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration) के अधिकारियों ने शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) के फूड कोर्ट (Food Court) में भी कार्रवाई की और नोटिस जारी करने के अलावा खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए, जिनकी जांच भोपाल (Bhopal) स्थित प्रयोगशाला में कराई जाएगी। सी-21 मॉल और मल्हार मॉल (Malhar Mall) के फूड कोर्ट में यह कार्रवाई की गई।
खाद्य विभाग की टीम ने एक शिकायत के आधार पर सी 21 एवं मल्हार मॉल स्थित सेसाईटी फूड कोर्ट की भी जांच की। जिसमें स्पिलीट बिन्स रेस्टोरेंट, कैफे पेपरिका रेस्टोरेंट एंव इण्डियन चौका रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। खाद्य पदार्थों के नमूने लिये जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। उक्त प्रतिष्ठानों पर साफ-सफाई नही पायी गई जिसके संबंध में धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किये गये। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिससे आमजन को मिलावट रहित एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। कल खाद्य विभाग की टीम स्कीम नं. 78 पर पहुंची थी। जहां पर टीम ने किचन की जांच कर खाद्य पदार्थों के नमूने लेबल जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे थे किचन में नियमानुसार साफ-सफाई नही पायी जाने से नोटिस जारी किया गया है। इसका पालन निर्धारित समयावधि में नही किये जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved