
पटना। सीबीआई (CBI) की टीम ने मंगलवार की शाम पटना स्थित आयकर कार्यालय (Income Tax Office) में छापेमारी की। अचानक इनकम टैक्स ऑफिस में सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया है। सीबीआई की टीम आयकर कार्यालय से जुड़े दो कर्मियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर आयकर कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने जिन दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए ले गई है, उनमें एक अनुसंधान शाखा के इंस्पेक्टर और एक मल्टी टास्किंग स्टाफ हैं।
रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में सीबीआई की टीम ने पुख्ता जानकारी मिलने पर कार्यालय में दबिश दी है। मामला दो लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, देर रात तक सीबीआई और आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई के संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved