img-fluid

ग्वालियर में महादेव एप के 3 ठिकानों पर छापा, 14 आरोपी गिरफ्तार

December 09, 2024

ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) के महलगांव स्थित सरकारी मल्टी में पुलिस ने महादेव एप के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। पुलिस ने फ्लैट से 14 युवकों को हिरासत में लिया है। यहां सभी युवक बिहार, दिल्ली, डबरा, झांसी और दतिया के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नोट गिनने की मशीन के साथ अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस को एक करोड़ से ज्यादा का हिसाब-किताब मिला है। वहीं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल, ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि महलगांव स्थित प्रधानमंत्री शासकीय आवास कॉलोनी के A ब्लॉक नंबर एमआईजी 7 के फ्लैटों में महादेव एप से ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा है। तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने मल्टी के तीन फ्लैट में छापा मारा। क्राइम ब्रांच को देखते ही सटोरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम ब्रांच ने उन्हें मौका नहीं दिया और मौके से 14 युवकों को तीन अलग-अलग फ्लैट्स से गिरफ्तार कर लिया।


इनके पास से बैंकों की 45 पासबुक, 22 चेक बुक, 133 डेबिट कार्ड, तीन लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन, एक नोट गिनने की मशीन, एक प्रिंटर, एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा राउंड जब्त किए हैं और उनके पास से एक करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब भी मिला है। पकड़े गए यहां सभी आरोपी ग्वालियर, दतिया, दिल्ली, बिहार और झांसी के रहने वाले हैं।

आरोपियो के पास मिले लैपटाप को चेक करने पर उसमें वेबसाइट खुली पाई गई। इनके द्वारा ऑनलाइन महादेव एप के जरिए वेबसाइट से सट्टा लगवा रहे थे। मुख्य आरोपी अमन शर्मा और उसके अन्य 13 साथियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है, जिनसे कई और खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share:

  • PM मोदी द्वारा लॉन्च की गई बीमा सखी योजना का किन महिलाओं को मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ

    Mon Dec 9 , 2024
    नई दिल्ली। हमारे देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। साथ ही समय-समय पर राज्य सरकारें और केंद्र सरकार (Central government) दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की नई योजनाएं शुरू भी करती हैं। आज ही इसी क्रम में एक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved