img-fluid

छात्रा की तलाश में भवरकुआ क्षेत्र के होस्टलों में छापे

March 21, 2024

  • 19 तारीख को इंदौर में होने के फुटेज की बात आई समाने

इंदौर। कोटा से नीट की पढ़ाई करने वाली शिवपुरी की छात्रा काव्या धाकड़ के अपहरण से की कहनी तो छुढ़ी निकली है। लेकिन अब तक छात्रा और उसका दोस्त पुलिस को नहीं मिला है। बताते है कि 19 तारीख का पुलिस को एक फुटेज इंदौर का मिला है। इसके चलते पुलिस को आशंका है कि वे इंदौर में ही हो सकती है। इसके चलते कल रात कोटा पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ भवरकुआ क्षेत्र में कई होस्टलों पर छापे मारे और तलाशी ली है।

काव्या धाकड़ अपहरण कांड में काव्या और उसका दोस्त पुलिस को नहीं मिला है जो फुटेज में पैदल दिखाई दिए है। इसके चलते रात भर कई होस्टलों की पुलिस ने तलाशी ली और उसके दो दोस्तो को भी हिरासत में लिया है। बताते है कि दस लोगों की कोटा पुलिस की टीम के साथ क्राइम ब्रांच की भी बड़ी टीम लगी हुई है। इस संबंध में एडीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि इंदौर क्राइम ब्रांच कोटा पुलिस की मदत कर रही है।

तीन होस्टल में रह चुकी है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काव्या इंदौर में तीन होस्टलों में गई या फिर रही थी। इसके आधार पर होस्टल मालिको से भी पूछताछ की जा रही है।

कुछ समय पहले पिता ले गए थे काव्या को शिवपुरी
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले पिता को कुछ शंका हुई थी इसके चलते वे अपनी बेटी को इंदौर से वापस ले गए थे। लेकिन उसकी जिद के चलते उन्होने इंदौर के स्थान पर उसे कोटा में पढऩे की अनुमति दी थी। लेकिन वह इंदौर आ गई थी। पुलिस को उम्मीद है छात्रा इंदौर और आस-पास ही किसी के यहां हो सकती है।

Share:

  • पहली बार में ही गृहवार्ड की बैठक से पंकज संघवी नदारद

    Thu Mar 21 , 2024
    इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे, लेकिन अब भाजपा में आए पंकज संघवी (Pankaj Sanghvi) कल अपने गृहवार्ड वल्लभ नगर की बैठक से ही नदारद रहे। यह बैठक लोकसभा विस्तारक ने रखी थी, लेकिन वहां संघवी के एक-दो समर्थक ही नजर आए। संघवी वार्ड क्रमांक 47 के मूल निवासी हैं। कल इसी वार्ड में राणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved