img-fluid

आधा दर्जन ड्रायफ्रूट कारोबारियों के ठिकानों पर पड़े छापों से सियागंज में मच गया हडक़म्प

September 17, 2025

  • जीएसटी और एंटी इवेजन के अफसरों ने रियल इस्टेट कारोबारी के घर-दफ्तर पर भी की कार्रवाई

इंदौर। जीएसटी और एंटी इवेजन की टीम ने सियागंज के कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे, जिससे हडक़म्प मच गया और कई व्यापारी दुकान-दफ्तर बंद कर गायब भी हो गए। सियागंज में ड्रायफ्रूट के अलावा मसाला, किराना व अन्य सामग्रियों का बड़े पैमाने पर कच्चे में यानी दो नम्बरी व्यापार होता है, जिसमें जीएसटी के साथ-साथ आयकर की भी चोरी शामिल है। वहीं रियल इस्टेट के एक कारोबारी के ठिकानों पर भी इसी तरह छापामार कार्रवाी की गई। उक्त बिल्डर-कालोनाइजर अखिलेश कोठारी के घर और दफ्तर पर छापे पड़े हैं।

दीपावली के पहले पटाखों, ड्रायफ्रूट से लेकर कई कारोबारियों पर इसी तरह आयकर, जीएसटी सहित अन्य विभागों की छापामार कार्रवाई होती रही है। अभी 22 दिसम्बर से जीएसटी में की गई कटौती का लाभ भी आम उपभोक्ताओं को मिलना है। दूसरी तरफ कल आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर जीएसटी विभाग ने छापामार कार्रवाई की। इससे सियागंज में हडक़म्प मच गया। लगभग दो दर्जन अधिकारियों की टीम ने सियागंज की दुकानों-गोदामों पर यह कार्रवाई की, जिसमें मुख्य रूप से काजू, बादाम, खारक सहित अन्य ड्रायफ्रूट के कारोबारी शामिल है।


महाकाल ट्रेडिंग, श्री हरि ट्रेडिंग, सुनिल ड्रायफ्रूट, हिन्दुस्तान ट्रेडिंग, महेश ट्रेडर्स, डीएस ट्रेडर्स सहित अन्य कारोबारियों पर कार्रवाई हुई। वास्तविक स्टॉक में विसंगति के साथ कई दस्तावेज भी विभाग ने जब्त किए। इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए अधिकांश कारोबारियों द्वारा टैक्स का भुगतान करना पाया गया। कल दोपहर सियागंज में शुरू हुई इस कार्रवाई के बाद अन्य कारोबारी अपनी दुकानें-गोदाम बंद कर भाग भी खड़े हुए। यह भी उल्लेखनीय है कि सियागंज थोक और खेरची व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है, जहां से आसपास के शहरों में ड्रायफ्रूट, किराना, मसालों सहित अन्य सामग्री सप्लाय होती है। इसी तरह जीएसटी ने रियल इस्टेट कारोबारी कोठारी के घर-दफ्तरों पर भी कार्रवाई की, जिसमें निर्माणाधीन प्रोजेक्टों की जानकारी ली गई। इंदौर के साथ-साथ उसके उज्जैन के भी प्रोजेक्टों की जानकारी सामने आई है और वहां के ठिकानों पर भी टीम पहुंची। कोठारी की जेआरपीएल कम्पनी भी जांच के दायरे में है। इस कार्रवाई के चलते रियल इस्टेट कारोबारियों में भी घबराहट देखी गई और बीते कुछ समय से रियल इस्टेट में कुछ मंदी भी है। मगर अब त्योहारी सीजन के चलते तेजी आने की संभावना है। हालांकि यूजर मार्केट अभी अच्छा चल रहा है। मगर अब नवरात्रि और उसके बाद दशहरा-दीपावली से जो मार्केट उठेगा उसका लाभ रियल इस्टेट को भी मिलेगा।

Share:

  • दिल्ली-एनसीआर में हर 10 में से 7 घर H3N2 इन्फ्लुएंजा के प्रकोप में

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्ली। लगातार हुई बारिश (Rain) और बाढ़ (Floods) की वजह से बीमारियां (Diseases) तेजी से पैर पसार रही हैं। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में फीवर की चपेट में 69 फीसदी घर आ चुके हैं, जहां एक या एक से अधिक लोग बीमार हैं। यह हम नहीं, बल्कि लोकल सर्कल्स की सर्वे रिपोर्ट (Survey Report) कह रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved