
उज्जैन। प्लेटफार्म नंबर एक पर एकीकृत क्रू लॉबी के सामने अत्यधिक संख्या में रेलवे लोको पायलट व गार्डों ने एकत्रित होकर उग्र प्रदर्शन करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम व वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक के विरुद्ध उज्जैन लॉबी को इंदौर स्थानान्तरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की। समस्त रेल कर्मचारियों ने उज्जैन लॉबी के स्थानान्तरण के सम्बंध में 20 मार्च को जारी किए गए आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की। समस्त रेल संगठनो के पदाधिकारियों व रनिग स्टाफ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक उपरोक्त आदेश निरस्त नही किए जाते है तब तक धरना, प्रदर्शन, आंदोलन जारी रहेगा। मण्डल के अधिकारीगण मीडिया को मनगढ़ंत आंकड़े व फायदा बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। सही आकंड़ों को देखकर उज्जैन के आर्थिक व कर्मचारियों के हित में सांसदों, कैबिनेट मंत्री, विधायक के लिखे गए पत्रों पर आज दिनांक तक मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम ने कोई भी संज्ञान नही लिया है व न ही किसी भी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का कोई संतोषजनक जवाब दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved