img-fluid

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- रेलवे को 50 साल तक नजरअंदाज किया गया, अब हो रहा बड़ा बदलाव

October 13, 2025

वलसाड। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को कहा कि भारत (India) में रेल व्यवस्था (Railway System) को करीब 50 से 60 वर्षों तक उपेक्षा झेलनी पड़ी, लेकिन अब रेलवे में ऐतिहासिक बदलाव (Historic Change) हो रहा है। उन्होंने यह बात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 41वें स्थापना दिवस पर वलसाड में आयोजित कार्यक्रम में कही। मंत्री ने कहा कि अब रेलवे में हर स्तर पर आधुनिक तकनीक और नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं, चाहे वह ट्रैक बिछाने का काम हो, स्टेशन का नवीनीकरण हो या फिर सुरक्षा व्यवस्था।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में लगभग 35,000 किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘इतना काम रेलवे के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। आज इसलिए ज्यादा ट्रेनें चल रही हैं और देश के कोने-कोने को रेल से जोड़ा जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि देश के 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इनमें से 110 स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है और बाकी जगह तेजी से काम चल रहा है। रेल मंत्री के मुताबिक, अब तक लगभग 60,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘दुनिया के विकसित देश भी इतने कम समय में ऐसा नहीं कर पाए हैं, जितना भारत ने कर दिखाया है।’


उन्होंने बताया कि नमो भारत सेवाओं के पहले दो चरणों से मिले अनुभव के आधार पर अब इस ट्रेन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा। इसके अलावा मेनलाइन ईएमयू ट्रेनों को भी जोड़ा जा रहा है, जिनकी मांग काफी अधिक है। रेलवे ने अब तक करीब 3,500 सामान्य (जनरल) कोच ट्रेनों में जोड़े हैं और 7,000 नए कोचों का निर्माण जारी है। वैष्णव ने कहा कि रेलवे का लक्ष्य सभी वर्गों, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग, को बेहतर और सस्ती यात्रा सुविधा देना है।

रेल मंत्री ने बताया कि अब तक लगभग 1200 लोकोमोटिव इंजनों पर कवच तकनीक लग चुकी है। यह स्वदेशी प्रणाली ट्रेन हादसों को रोकने के लिए खुद-ब-खुद ब्रेक लगाती है और सुरक्षा बढ़ाती है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब आरपीएफ में भर्ती हर 4-5 साल में एक बार नहीं, बल्कि हर साल होगी। पिछले साल 452 सब-इंस्पेक्टर भर्ती किए गए थे और इस साल 4,208 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘अगर भर्ती में कई साल का गैप हो, तो उम्मीदवारों के लिए मौके सीमित हो जाते हैं। इसलिए अब हर साल भर्ती होगी। एसएससी हर साल कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की भर्ती करेगा।’

आरपीएफ की आधुनिकता पर बोलते हुए वैष्णव ने बताया कि अब सभी अधिकारियों और फील्ड स्टाफ को जल्द ही बहुत उच्च आवृत्ति वॉकी-टॉकी सेट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘आरपीएफ के डीजी ने कुछ दिन पहले इसकी मांग की थी। अब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मंजूरी के बाद आरपीएफ जितने चाहे उतने वीएचएफ सेट खरीद सकेगा।’

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘पिछले 50-60 वर्षों तक रेलवे को नजरअंदाज किया गया। अब रेलवे पूरी तरह से बदल रहा है। देश में रेलवे नेटवर्क को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और आधुनिक बनाया जा रहा है, ताकि आम आदमी को बेहतर सेवा मिल सके।’

Share:

  • उत्तर बंगाल में भारी-बारिश से तबाही, ममता बोलीं- भूटान से आए पानी से हुई बर्बादी

    Mon Oct 13 , 2025
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी क्षेत्र में भीषण बाढ़ और भूस्खलन (Floods and Landslides) ने भारी तबाही (Destruction) मचा दी है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि यह आपदा भूटान (Bhutan) से बहकर आए पानी (Water) के कारण हुई है। उन्होंने भूटान से इसके लिए मुआवजा मांगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved