img-fluid

बुलेट ट्रेन परियोजना पर रेल मंत्री ने दी गुड न्यूज, बताया कब तक पूरा होगा होने कॉरिडोर, जानें

July 24, 2025

नई दिल्‍ली । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को कहा कि वापी और साबरमती(Vapi and Sabarmati) के बीच बुलेट ट्रेन कॉरिडोर(Bullet train corridor) के गुजरात(Gujarat) वाले हिस्से का काम दिसंबर, 2027 तक पूरा करने की योजना है और महाराष्ट्र से साबरमती सेक्शन तक पूरी परियोजना दिसंबर, 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। वैष्णव ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR) परियोजना (508 किलोमीटर) जापान से तकनीकी और वित्तीय सहायता के साथ निर्माणाधीन है।


उन्होंने कहा कि यह परियोजना गुजरात, महाराष्ट्र और दादरा एवं नगर हवेली से होकर गुजरेगी और इसके मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद और साबरमती में 12 स्टेशनों पर ठहराव की योजना है।

गुजरात वाला हिस्सा दिसंबर, 2027 तक होगा पूरा

वैष्णव ने बताया, ‘‘वापी और साबरमती के बीच कॉरिडोर का गुजरात वाला हिस्सा दिसंबर, 2027 तक पूरा होने की योजना है। पूरी परियोजना (महाराष्ट्र से साबरमती खंड) दिसंबर, 2029 तक पूरी होने की उम्मीद है।’’

प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत लगभग 1.08 लाख करोड़ रुपये

मंत्री ने कहा कि परियोजना की कुल अनुमानित लागत लगभग 1,08,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी 81 प्रतिशत यानी 88,000 करोड़ रुपये का वित्तपोषण कर रही है और शेष 19 प्रतिशत यानी 20,000 करोड़ रुपये रेल मंत्रालय (50 प्रतिशत) और महाराष्ट्र (25 प्रतिशत) तथा गुजरात (25 प्रतिशत) सरकारों के अंशदान के माध्यम से वित्त पोषित किए जाएंगे।

Share:

  • MP: ट्राइबल विभाग के उपायुक्त के ठिकानों को EOW की रेड, 6.75 करोड़ की संपत्ति मिली, बाघ की खाल भी जब्त

    Thu Jul 24 , 2025
    जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) के उपायुक्त (Deputy Commissioner) के तीन शहरों में स्थित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करीब पौने सात करोड़ रुपए की संपत्ति का पता लगाया। यह कार्रवाई दो दिन चली। आरोपी अधिकारी का नाम जगदीश प्रसाद सरवटे (Jagdish Prasad […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved