img-fluid

रेलवे मंत्रालय ने दिया 13 फीसदी बजट बढ़ाने का प्रस्ताव

January 25, 2021

नई दिल्ली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण एक फरवरी की सुबह 11 बजे संसद में बजट 2021-22 पेश करेंगी। रेल मंत्रालय ने अगले साल अपने पूंजीगत व्यय को 13 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही सड़कों और राजमार्ग मंत्रालय की मांग है कि परिचालन को आधुनिक बनाने और इसके आवंटन में 10 फीसदी की वृद्धि हो।

रेलवे का प्रस्ताव है कि पूंजीगत व्यय को इस साल के 1.6 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.8 लाख करोड़ रुपये तक किया जाना चाहिए। इसमें पिछले बजट के 70,000 करोड़ रुपये के सकल बजटीय सहायता के रूप में लगभग 80,000 करोड़ रुपये शामिल हैं।

निजी निवेश बढ़ाने के लिए मांगी सहायता
रेलवे ने निजी निवेश बढ़ाने और यात्री सुरक्षा बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय से ज्यादा बजटीय सहायता मांगी है। रेल मंत्रालय ने 15 से 20 फीसदी ज्यादा मदद का प्रस्ताव भेजा है। इसी तरह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को निधि आवंटन में लगभग 10 फीसदी की वृद्धि करने के लिए कहा है, यह देखते हुए कि प्रमुख परियोजनाओं को एक्सप्रेसवे सहित लाइन में खड़ा किया गया है।

बुलेट ट्रेन पर भी होगा जोर
इतना ही नहीं, यह भी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय रेलवे के लिए की जाने वाली घोषणाओं के केंद्र में देश का बुलेट ट्रेन नेटवर्क होगा। बता दें कि अब रेल बजट को आम बजट में ही शामिल कर दिया गया है। पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 को पेश करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से काम कर रही है।

Share:

  • SBI की नई योजनाः पांच हजार रुपये के निवेश में होगा मोटा मुनाफा

    Mon Jan 25 , 2021
    नई दिल्ली। रिटायरमेंट के बाद बचत करने के इच्छुक लोगों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने एक नई स्कीम रिटायरमेंट बेनेफिट फंड का एलान किया है। इस नए फंड ऑफर में तीन फरवरी तक निवेश किया जा सकता है। एसबीआई की म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में निवेश कर मुनाफा हासिल कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved