img-fluid

उन्नाव में रेल ट्रैक धंसा, नाबालिग सृजन ने लाल टी-शर्ट दिखा रुकवाई पैसेंजर ट्रेन, बड़ा हादसा टला

June 20, 2025

ई दिल्‍ली । यूपी में नाबालिग सृजन मिश्रा(Minor Srujan Mishra) की सतर्कता(Vigilance) से गुरुवार शाम को बड़ा रेल हादसा(major railway accident) होने से बच गया। दरअसल, बकरी चराने गए सृजन को सफीपुर रेलवे स्टेशन के पास दबौली मोड़ पर ट्रैक धंसा नजर आया। इसके अलावा उसमें दरार भी थी। इसी बीच कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन भी सफीपुर स्टेशन से बढ़ चली थी। यह देख सृजन ने अपनी लाल रंग की टी-शर्ट उतारी और दौड़कर कुछ आगे पहुंचकर ट्रेन के सामने लहराने लगा। ट्रेन चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी। करीब एक घंटे की मरम्मत के बाद शाम 5:52 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं ट्रेन को रुकवाने वाले सृजन की चहुंओर तारीफ हो रही है।


दबौली गांव निवासी 16 वर्षीय सृजन ने बताया कि वह रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहा था। तभी उसकी नजर रेलवे पटरी पर पड़ी। पटरी के नीचे की मिट्टी और गिट्टी धंस चुकी थी। ट्रैक भी मामूली रूप से चटका हुआ था। उधर कानपुर-बालामऊ पैसेंजर (54336) सफीपुर स्टेशन से 16:55 बजे रवाना हो चुकी थी। किशोर ने खतरा भांपकर टी-शर्ट दिखा ट्रेन को सफीपुर-बिगामऊ के बीच रुकवा दिया। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार ने बताया कि सूचना पर रेलवे का इंजीनियरिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा और ट्रैक की मरम्मत कराकर ट्रेन को रवाना कराया।

तेज झटके से डर गए थे ट्रेन यात्री

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ऋतिक सिंह ने बताया कि अचानक ट्रेन रुकने से तेज झटका लगा। इससे वह सहम गया था। थोड़ी देर बाद चालक और गार्ड उतरकर नीचे देखने लगे। तब पता चला कि ट्रैक धंस गया है। कर्मचारियों के साथ मिलकर यात्रियों ने भी ट्रैक पर गिट्टी डलवाई।करीब एक घंटे बाद ट्रैन रवाना हो सकी।

Share:

  • बिहारवासियों को 5736 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देने आ रहे पीएम मोदी

    Fri Jun 20 , 2025
    पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 20 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार (Bihar ) आ रहे हैं। वह आज सीवान के जसौली में जनसभा (Public meeting) को संबोधित करेंगे। साथ ही बिहारवासियों को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजानाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved