img-fluid

ट्रक से ऑटो पर गिरे रेलवे ट्रैक के रॉड, 7 लोगों की मौत, कई घायल

January 26, 2025

नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) के वारंगल में वारंगल-मामुनुरु रोड (Warangal-Mamunuru Road) पर भारत पेट्रोल पंप के पास एक लॉरी और दो ऑटोरिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाररेलवे ट्रैक पर बिछाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे के रॉड (iron rod) से भरी एक लॉरी ने दो ऑटोरिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश की, लोहे के रॉड ऑटोरिक्शा पर गिर गए और मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार महिलाएं और एक बच्चा था.

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया और आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारंगल के उपनगर खम्मम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मामुनूर के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और इनमें तीन घायल मौत से जूझ रहे हैं. पुलिस ने पाया कि इस हादसे की वजह यह है कि ड्राइवर नशे की हालत में लॉरी चला रहा था.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोट्टाकुटी के ओरुगल्लू में नशे में लॉरी चलाने वाले ट्रक चालक ने लोगों की जान ले ली. उसने तेज गति से लॉरी चलाई और एक घातक सड़क दुर्घटना का कारण बना. यह हादसा वारंगल के उपनगर मामुनूर के पास हुआ. अचानक ब्रेक लगने से लॉरी पलट गई. लॉरी में लगे लोहे के रॉड ऑटो पर गिर गए.

इस हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब वे सभी ऑटो में जा रहे थे. लॉरी ड्राइवर नशे में था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, जिला कलेक्टर और नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव उपाय किए. राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे लोहे के रॉड को भारी क्रेन की मदद से हटाया गया और लॉरी को वहां से हटाया गया. पुलिस ने लॉरी ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू की है और इस मामले में मामला दर्ज किया है.

Share:

  • महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से होगी महाशिवरात्रि की शुरुआत, 9 दिन मनाया जाएगा उत्सव

    Sun Jan 26 , 2025
    उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था लगभग अंग्रेजी नववर्ष 2025 (english new year 2025) की तरह ही रहेगी। व्यवस्थाओं में परिवर्तन का निर्णय स्थल निरीक्षण के उपरांत ही लिया जाएगा। नववर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved