img-fluid

रेलवे ने इंदौर से निजामुद्दीन और खडक़ी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की… शुरू हुई बुकिंग

September 28, 2025

इंदौर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इंदौर से दिल्ली (हजरत निजामुद्दीन) और पुणे (खडक़ी) के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। पुणे ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और दोनों ओर 9-9 फेरे लगाएगी, वहीं दिल्ली ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी और 18-18 फेरे लगाएगी। दोनों ही ट्रेनों में आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।

इंदौर-पुणे (खडक़ी) स्पेशल
गाड़ी संख्या 09324 इंदौर-खडक़ी स्पेशल 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। यह हर बुधवार सुबह 11.15 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.10 बजे पुणे के खडक़ी स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09323 खडक़ी-इंदौर स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। यह हर गुरुवार सुबह 5.10 बजे खडक़ी से चलेगी और रात 11.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।
दोनों ओर यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोनावाला पर ठहरेगी।


इंदौर-दिल्ली (हजरत निजामुद्दीन) द्विसाप्ताहिक स्पेशल
गाड़ी संख्या 09309 इंदौर-दिल्ली स्पेशल 3 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह हर शुक्रवार और रविवार शाम 5 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09310 दिल्ली-इंदौर स्पेशल 4 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। यह शनिवार और सोमवार सुबह 8.20 बजे दिल्ली से रवाना होकर उसी दिन रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और मथुरा जंक्शन पर रुकेगी।

त्योहारों पर इंदौर आना-जाना आसान होगा
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि दोनों स्पेशल ट्रेनों में 1 सेकंड एसी और 17 थर्ड एसी कोच होंगे। इनकी बुकिंग आज से ही शुरू कर दी गई है। त्योहारों के मौके पर बड़ी संख्या में इंदौर से बाहर काम-काज और पढ़ाई करने वाले लोग अपने घर लौटते हैं, वहीं इंदौर से दिल्ली और पुणे की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी बढ़ जाती है। इन स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से दोनों तरफ़ के यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प मिलेगा।

Share:

  • इन्दौर के नेहरू नगर में हाउसिंग बोर्ड की 17 बिल्डिंगें डरावनी, झांक रहीं ईंटें

    Sun Sep 28 , 2025
    खतरनाक मकान को तोडऩे वाले नगर निगम के कार्यालय के भी यही हाल इन्दौर। रानीपुरा में मकान ढहने के बाद भी निगम का अमला खतरनाक मकानों के मामले में लापरवाही बरते हुए हैं। सिर्फ सूची बनाई जाती है, कार्रवाई नहीं होती है। हद तो यह हो गई कि निगम के खुद के कार्यालय और किराए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved