
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) कोविड19 (COVID-19) को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस (Regular Mail/Express) ट्रेनों (trains) को स्पेशल ट्रेनों (Special trains) के तौर पर चला रहा था। लेकिन अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है। यानी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल (holiday specials) ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों के जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। साथ ही स्पेशल किराए के दिन भी अब लदने वाले हैं, फिर से पुराना रेगुलर किराया लागू होगा। अभी स्पेशल के रूप में चल रही ट्रेनों में नॉर्मल से 30% ज्यादा किराया वसूला जा रहा है।
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि मंत्रालय (ministry) ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं, जो अगले कुछ दिनों में लागू हो जाएंगे। इस फैसले के बाद अगले कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर होंगी। यह भी कहा गया है कि सभी ट्रेनों में कोविड19 (COVID-19) से जुड़ी एहतियात और प्रतिबंध लागू रहेंगे। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि एडवांस में बुक हो चुकीं टिकटों पर रेलवे की ओर से न ही कोई अतिरिक्त किराया वसूल किया जाएगा और न ही कोई पैसा वापस किया जाएगा। रेलवे का यह भी कहना है कि भले ही स्पेशल किराया खत्म किया जा रहा है लेकिन ट्रेनों का किराया प्रीकोविड लेवल पर ही रहेगा। पहले की तरह किराया, कम्बल, कंसेशन और पैंट्री की सुविधा बहाल नही होगी।
बता दें कि कोविड19 को देखते हुए देश में 25 मार्च 2020 से ट्रेनों की सर्विस अस्थायी तौर पर रोक दी गई। कोविड19 के चलते 166 सालों में पहली बार ऐसा हुआ, जब भारतीय रेल (Indian Rail) के पहिये थमे। हालांकि इस दौरान ट्रेन से माल की आवाजाही चालू रही, केवल यात्री ट्रेनें बंद हुईं। इसके बाद मई 2020 से पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और बाद में स्पेशल ट्रेनों के रूप में भारतीय रेल ने फिर से दौड़ना शुरू किया। रेगुलर ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर उन्हें स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved