img-fluid

देहरादून में बारिश ने तोड़ा 74 साल का रिकॉर्ड, आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट

August 30, 2025

देहरादून। देहरादून (Dehradun) में 24 घंटे के भीतर 74 साल बाद फिर सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड (Highest Rainfall Recorded.) की गई है। इस सीजन में 24 घंटे में तीसरी बार 175 एमएम बारिश हो चुकी है। हरिपुर में 177 एमएम बारिश हुई। इससे पहले, 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड (All time Record) 1951 में दर्ज हुआ था। तब 332.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। कालसी में एक घंटे में 72, कोटी में 39.5 और जखोली में 45.5 एमएम बारिश हुई।


मौसम विभाग का अलर्ट
देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जनपद में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी जनपद में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। इसका येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पर्वतीय और मैदानी जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

मसूरी में बारिश होने से माल रोड पर जलभराव
बारिश के कारण मसूरी में नालियां चोक हो गई। शुक्रवार को मसूरी में सुबह से मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर करीब 12:00 बजे धूप खिली। शाम को 5:00 बजे मौसम ने करवट ली। आसमान में काले बादल छा गए। भारी बारिश शुरू हो गई। इससे आम जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकतर नालियों के चोक हो जाने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। इससे दोपहिया वाहन में सवार चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, बारिश से माल रोड पर जगह-जगह जलभराव हो गया। पानी के साथ सड़कों पर पत्थर, बजरी और मलबा बहकर आ गया। इस बारे में शुक्रवार को दुकानदार सलीम अहमद ने बताया कि बारिश के कारण नाला चोक हो जाने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने लगा।

आने वाले कुछ दिन उत्तराखंड के लिए चुनौतीपूर्ण
आईएमडी के अलर्ट के अनुसार आने वाले कुछ दिन उत्तराखंड में चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। आईएमडी की ओर से रेड, ऑरेंज व ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है। अतिवृष्टि से नुकसान कम से कम हो, इसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जरूरी तैयारियों पूर्व से ही करने के निर्देश दिए हैं।

अलकनंदा का रूप देख अफरा-तफरी
ऊपरी इलाकों में हुई भारी बारिश के चलते अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा। इस कारण कई आवासीय भवनों में पानी घुस गया। रातभर नदी किनारे रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्राचीन हनुमान मंदिर का निचला परिसर जलमग्न हो गया। गर्भ गृह में भी पानी भर गया।

शुक्रवार सुबह से ही नदी किनारे रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। बेलनी के साथ ही हुनमान मंदिर और वाल्मीकि बस्ती के कई घरों में पानी घुस गया, जिससे सामान भी खराब हो गया। हनुमान मंदिर में रहने वाले साधु-संत रात दो बजे से सामान हटाते रहे। उनके साथ कई स्थानीय लोगों ने भी मदद की। स्थानीय निवासी सुरेंद्र रावत, जितार सिंह जगवाण ने बताया कि देर रात तीन बजे से पानी अचानक बढ़ गया, जिससे कई आवासीय घरों में पानी घुसा। मंदिर का पहला परिसर पूरी तरह पानी से भरा रहा जिससे यहां नुकसान हुआ। वहीं, नगर पालिका की निचला परिसर भी पानी में डूबा रहा। यहां रह रहे लोगों ने पहले ही अपना सामान हटा लिया। अलकनंदा और मंदाकिनी संगम पर पानी का जल स्तर खतरे के निशान से कहीं ऊपर रहा।

Share:

  • US के पूर्व NSA जेक सुलिवन ने की भारत पर ट्रंप के टैरिफ की आलोचना, बोले-वैश्विक स्तर पर अमेरिकी ब्रांड गर्त में है...

    Sat Aug 30 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (US) और भारत ((India) के बीच हाल के दिनों में बढ़ते तनाव पर अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA)  जेक सुलिवन (Jake Sullivan) का तीखा बयान सामने आया है. सुलिवन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की व्यापारिक नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ ट्रंप द्वारा लागू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved