अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य के आसमान में बादल छाए हुए हैं। सोमवार को किसी भी वक्त रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राहत वाली बात यह है कि मूसलाधार बारिश नहीं होगी। इसकी वजह से पूजा आयोजक राहत की सांस ले सकते हैं। सोमवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। इसी तरह अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है,यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है। वातावरण में अपेक्षित आद्रता अधिकतम 96 फीसदी और न्यूनतम 65 फीसदी है। इसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के इलाकों में बारिश नहीं हुई है लेकिन सोमवार को बारिश के आसार हैं। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved