
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) का दौर जारी है। ग्वालियर चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के 11 जिलों में हैवी (Heavy) रैन का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में येलो अलर्ट है।
रविवार को शहडोल, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, सतना, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, रीवा, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है।
शनिवार (28 जून) को 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सीधी में सवा इंच से ज्यादा पानी गिरा। छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, छतरपुर के खजुराहो, नौगांव, दतिया, गुना, बालाघाट, बुरहानपुर, सीहोर, बड़वानी, डिंडोरी, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। प्रदेश में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved