
अशोकनगर। जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। बारिश से सोयाबीन को फायदा और उड़द को नुकसान होने की बात किसान कह रहे हैं। मंगलवार की रात से बारिश हो रही है। बुधवार को भी दिनभर धूप नहीं निकली। आसमान पूरी तरह से बादलों से छाया रहा। सुबह 9 से 10 बजे तक जिला मुख्यालय पर तेज बारिश हुई। शाम तक बारिश का दौर जारी था। हालांकि लगातार बारिश के बावजूद कहीं भी रास्ता अवरुद्ध होने की खबर नहीं है। इस बारिश से खेतों में पक चुकी या कटकर रखी उड़द की फसल को नुकसान है जबकि सोयाबीन को जबर्दस्त फायदा होना बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved