
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का फाइनल ईडन गार्डन्स स्टेडियम की जगह अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद राजनीति गरमा गई है. पश्चिम बंगाल के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास ने वेन्यू बदलने को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा को कोलकाता से किसी राजनीतिक कारण से स्थानांतरित कर दिया गया है.
बंगाल सरकार के मंत्री अरूप बिस्वास ने पूछा कि बंगाल क्रिकेट प्रेमियों को क्यों वंचित किया जा रहा है” टीएमसी नेता ने केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा हवाला देते हुए सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. अरूप बिस्वास ने कहा, “सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया कि सुरक्षा कारणों से फाइनल को स्थानांतरित किया गया, जबकि बीसीसीआई का कहना है कि खराब मौसम की वजह से ये फैसला लिया गया.”
उन्होंने कहा, “यह एक साजिश है. राजनीतिक कारणों से मैच को स्थानांतरित किया गया. बारिश तो बस एक बहाना है.” इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आईपीएल की मेजबानी का अधिकार खोने के लिए ममता बनर्जी सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, “ईडन गार्डन से आईपीएल फाइनल मैच को स्थानांतरित करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुशासन का एक और स्पष्ट प्रमाण है. खराब कानून व्यवस्था, ध्वस्त प्रशासनिक ढांचा और राजनीतिक अक्षमता ही असली कारण हैं.”
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बंगाल की तुलना गुजरात से करते हुए कहा, “आज गुजरात में सब कुछ हो रहा है क्योंकि उस राज्य में अच्छा शासन और बुनियादी ढांचा है. पश्चिम बंगाल में केवल तुष्टिकरण और हर तरह की गंदी राजनीति चल रही है.” बीसीसीआई ने मंगलवार (20 मई 2025) को आईपीएल 2025 का वेन्यू बदलने का फैसला किया. इसी मैदान पर क्वालिफायर-2 भी खेला जाएगा. क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच मोहाली के पास मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved