img-fluid

बारिश ने बिगाड़ा खेल, चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

February 28, 2025

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) के तीसरे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला (Deciding the Semi-Finalists) हो गया है. दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia and Afghanistan) के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रद्द कर दिया गया. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जबकि अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है. अब चौथे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला शनिवार 1 मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे से होगा, जिसमें साउथ अफ्रीका की बड़े अंतर से हार ही अफगानिस्तान की किस्मत खोल सकती है.

भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ग्रुप बी पर सबकी नजरें हैं, जहां से बाकी दो स्पॉट भरे जाने हैं. इसमें पहली टीम का फैसला शुक्रवार 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टक्कर से होना था. अफगानिस्तान को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को भी जीत चाहिए थी लेकिन उसका काम पॉइंट्स बंटने से भी हो सकता था क्योंकि उसके पहले से ही 3 पॉइंट थे. अंत में फैसला इसी आधार पर हुआ, जहां मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिला और 4 पॉइंट के साथ वो सेमीफाइनल में पहुंच गई.


इस नतीजे से अफगानिस्तान के भी 3 पॉइंट्स हो गए हैं, जो साउथ अफ्रीका के बराबर हैं लेकिन साउथ अफ्रीका को अभी भी अपना आखिरी मैच खेलना है. ये मुकाबला शनिवार 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ होगा. अगर साउथ अफ्रीका ये मैच जीती तो वो अगले राउंड में होगी. वहीं अगर वो कम अंतर से हारती है तो भी वो ही अगले राउंड में होगी क्योंकि साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट फिलहा अफगानिस्तान से काफी ज्यादा है. ऐसे में साउथ अफ्रीका की बड़ी हार ही अफगानिस्तान की उम्मीदें जगा सकती हैं.

Share:

  • MP: Wife murdered for not giving food, told son - I killed your mother

    Fri Feb 28 , 2025
    Jabalpur: A shocking incident has come to light in Jabalpur, Madhya Pradesh, where a man murdered his wife for not giving food. The husband had asked for food from his wife, when the wife ignored his words, the accused attacked her with a shovel. The wife injured in this attack died after some time. The […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved