
नागदा। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने शुक्रवार को शेष बचे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी के साथ सभी 90 केंद्रों का निरीक्षण प्रशासन ने कर लिए हैं। निरीक्षण के दौरान दुर्गापूरा, मेहतवास स्थित मतदान केंद्र की छत पर निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम को पानी रिसता मिला। जिस पर निर्वाचन अधिकारी ने पुताई कराने को कहा।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया शासकीय बालक उमावि में जलभराव, मदर मेरी में निकासी की समस्या सामने आई। जिसे लेकर भी एसडीएम ने उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं जुटाने के लिए निर्वाचन अधिकारी ने सीएमओ को लिखित आदेश दिए है। साथ ही जल भराव वाली जगहों पर चुरी बिछाने को कहा है। निरीक्षण के दौरान टीआई श्यामचंद्र शर्मा, बिरलाग्राम टीआई करणसिंह पाल भी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved