img-fluid

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कहर, सड़कों महंगी गाडिय़ां फंसी, 100 फ्लाइट्स पर असर, कई इलाकों में बिजली गुल

May 25, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार सुबह आंधी और भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव (Water logging) की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव से परेशानियां बढ़ गई हैं. सड़कों पर पानी भरा है, जिससे वाहनों (vehicles) को निकलने में दिक्कतें हो रही हैं. दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलभराव के कारण एक कार डूबी हुई देखी गई.

रविवार तड़के राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को लंबे समय बाद चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. हालांकि, बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें हुईं.


दिल्ली के इन इलाकों में जलभराव
दिल्ली के मिंटो रोड, द्वारका फ्लाईओवर, चाणक्यपुरी, सुब्रतो पार्क इलाका और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 के पास जलभराव के विजुअल सामने आए हैं. मिंटो रोड के पास एक कार पानी में पूरी तरह डूब गई. वहीं, एयरपोर्ट के आसपास भी भारी जलभराव देखने को मिला है. चाणक्यपुरी और द्वारका जैसे पॉश इलाकों में भी जलनिकासी व्यवस्था की पोल खुल गई. दिल्ली के आईटीओ इलाके में भी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया.

दिल्ली में धौला कुआं पर बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जा रही है. यहां धीमी गति से वाहन आगे बढ़ रहे हैं.

फ्लाइट ऑपरेशंस पर पड़ा असर
आंधी-तूफान और बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 100 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कई उड़ानों में देरी हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, अब भी पिछले रात की उड़ानों के कारण दबाव बना हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया कि कल रात खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों के संपर्क में रहें.

दिल्ली के वसंत कुंज अरोड़ा आसफ अली मार्ग पर एक पेड़ गिर गया है. सड़क पर पेड़ गिरने के कारण जल जमाव हो गया और एक तरफ का रास्ता बंद हो गया है. सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है.

कहां बिजली आपूर्ति बाधित?
दिल्ली के कई हिस्सों में तेज धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी खबर है. बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर और बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबर है. टाटा पावर डीडीएल के अनुसार, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिजली के झटके से बचने के लिए कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी. पेड़ और टहनियां बिजली की लाइनों पर गिर गईं, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा है.

पानी में डूब गईं महंगी कारें
दिल्ली में एयरपोर्ट इलाके के पास अंडरपास में जलभराव हो गया, जिसके कारण BMW और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां पानी में बंद हो गईं. दिल्ली से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मुख्य अंडरपास में रात की बारिश के कारण काफी ज्यादा जल जमाव हो गया है. यहां दर्जनों गाड़ियां पानी में डूब कर खराब हो गईं. कई महंगी गाड़ियां निकल नहीं पाईं, उनको कर मलिक अंडरपास के पानी में ही छोड़कर चले गए हैं.

कहां कितनी बारिश हुई

सफदरजंग: 81 मिमी

पालम: 68 मिमी

पूसा: 71 मिमी

मयूर विहार: 48 मिमी

दिल्ली के कई इलाकों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी बारिश का असर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. रविवार सुबह हल्की फुहारें जारी रहीं. कुछ पॉकेट्स में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा के झज्जर और करनाल के कई हिस्सों में भी आंधी के साथ भारी बारिश हुई. गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में जल भराव देखा गया.

गुरुग्राम के हुड्डा सेक्टर 10, विकास नगर, सिविल अस्पताल के बाहर भारी जल भराव है. बारिश रुकने के कई घंटे बाद भी जल भराव से स्थिति खराब है.

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह बारिश प्री-मानसून एक्टिविटी का हिस्सा हो सकती है.

इससे पहले शनिवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें अगले दो से तीन घंटों में तेज आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी.

दिल्ली में बारिश​
यह अलर्ट वर्तमान मौसम की स्थिति के आधार पर नाउकास्ट चेतावनी का हिस्सा है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से एक तूफानी सेल आ रहा है. इसके प्रभाव में अगले 1 से 2 घंटे में शहर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी या धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही लगातार बिजली चमकने और तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा या उससे अधिक की गति) चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने लोगों से जरूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया है. आईएमडी ने लोगों को खुली जगहों से बचने और पेड़ों के नीचे शरण ना लेने की अपील की है. नागरिकों से कमजोर दीवारों या अस्थिर संरचनाओं से दूर रहने के लिए कहा है.

 

Share:

  • बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस की चेतावनी, दबाव बढ़ा तो जनता के साथ मिलकर...

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (interim government) के मुखिया मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) और उनके साथियों ने शनिवार को साफ कहा कि अगर उन पर चुनाव कराने या किसी और मुद्दे पर बेवजह दबाव बनाया गया, तो वे जनता के साथ मिलकर जवाबी कार्रवाई करेंगे. यह बयान तब आया है जब सेना प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved