img-fluid

Uttarakhand में बारिश ने फिर मचाई तबाही, चमोली में फटे बादल, मलबे में दबे 12 मकान

September 18, 2025

चमोली। उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार बारिश ने हालात बेहद गंभीर कर दिए हैं। देहरादून (Dehradun) के बाद अब चमोली जिले (Chamoli district) में बुधवार देर रात लगभग 2:30 बजे नंदानगर क्षेत्र के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा गांवों के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने (Cloud Burst) से भारी तबाही मच गई।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मलबा आने से 12 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए। अकेले कुंतरी लंगाफली वार्ड में 6 मकानों के मलबे में दबने की सूचना है। हादसे में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 2 लोगों को जीवित बचा लिया गया है। कई जगहों पर घरों का नामोनिशान तक नहीं बचा और लोग बेघर होकर सड़कों पर निकल आए।


ज़िला प्रशासन के मुताबिक, क्षेत्र की अधिकांश सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जिससे राहत कार्य में दिक़्कतें आ रही हैं। तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि प्रशासन की टीम प्रभावित इलाकों में भेज दी गई है। एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है, जबकि एनडीआरएफ की टीम गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है। सीएमओ कार्यालय ने बताया कि मौके पर मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस भी भेजी गई हैं।

नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी बारिश से 4-5 मकानों को नुकसान हुआ है। वहीं, मोक्ष नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से लोगों में दहशत है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नदी के उफान, मलबे और टूटी सड़कों का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है। ज़िला अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि अब तक 10-12 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और यह संख्या और बढ़ सकती है। कई दुकानें भी प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने कहा, “हम जेसीबी की मदद से सड़कों को खोलने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगले 30-45 मिनट में राहत दल प्रभावित इलाकों तक पहुंच जाएंगे। राहत केंद्रों की पहचान कर ली गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।” गौरतलब है कि नंदानगर क्षेत्र में सिर्फ 10 दिन पहले भी बादल फटने की घटना हुई थी। इस साल चमोली ज़िला मॉनसून की मार से सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में गिना जा रहा है।

Share:

  • इंदौर : कल रात हुई तेज बारिश में नाले में बहा बच्चा, मौत

    Thu Sep 18 , 2025
    इंदौर। जिले के ग्रामीण इलाके में नाले के तेज बहाव में एक बच्चा बह गया। कल शाम और आज सुबह चले सर्च ऑपरेशन के बाद आज सुबह बच्चे की लाश मिली गई। बताया जा रह है कि वह रपट के पास खड़ा था और एकाएक नाले का जल स्तर बढ़ जाने से बह गया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved