
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ. नया रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे फ्लोर से कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान नरेश साहू के तौर पर हुई है. मृतक उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ था. हादसे के बाद पर्यावास भवन परिसर में हड़कंप मच गया. राखी थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.
घटना की जानकारी मिलते ही फौरन राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मृतक के ऑफिस के साथ उसके परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved