
रायसेन। जिले के बाड़ी में लगभग 21 दिन पहले थाने में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी (Former BJP District President Surendra Tiwari) के साथ हुई बदसलूकी के मामले में 03 पुलिसकर्मियों को जाँच में दोषी गया था। इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त (Three policemen sacked) कर दिया गया है।
पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी के साथ थाने में मारपीट को लेकर एक सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा को डीआईजी जगत सिंह राजपूत ने और प्रधान आरक्षक सुरेश शर्मा तथा आरक्षक के डी अंसारी को एसपी विकास कुमार सहवाल ने बर्खास्त करने के आदेश पारित किये। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के दामाद के भाई और भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी के भी बड़े भाई हैं। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी सख्त कार्रवाई की मंशा व्यक्त की थी । (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved