img-fluid

स्टालिन सरकार के आरोपों पर राजभवन की सफाई, ‘राज्यपाल ने 81% विधेयक किए मंजूर

November 08, 2025

चेन्नई। तमिलनाडु राजभवन (Tamil Nadu Raj Bhavan) ने यह साफ किया है कि राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi) ने विधानसभा (Assembly) से पारित विधेयकों (Bills) पर हस्ताक्षर करने में कोई देरी नहीं की है। राजभवन ने कहा कि राज्यपाल ने अब तक आए कुल विधेयकों में से 81 प्रतिशत को मंजूरी दी है। राजभवन ने एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर यह आरोप लगाया जा रहा था कि राज्यपाल जानबूझकर विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं या मंजूरी में देर कर रहे हैं। लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड कुछ और बताते हैं।

राजभवन के अनुसार, 31 अक्तूबर 2025 तक प्राप्त सभी विधेयकों में से 81% पर राज्यपाल ने सहमति दी, और इनमें से 95 विधेयकों को तीन महीने के भीतर मंजूरी दी गई। बयान में यह भी बताया गया कि 13 प्रतिशत विधेयक राष्ट्रपति के विचारार्थ भेजे गए हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत को राज्य सरकार की सिफारिश पर ही राष्ट्रपति के पास भेजा गया। बाकी विधेयक अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में ही आए हैं और वे विचाराधीन हैं।


राजभवन ने कहा, ‘ये आंकड़े खुद साबित करते हैं कि सोशल मीडिया में फैलाई जा रही बातें पूरी तरह झूठी हैं। जिन विधेयकों को विधानसभा ने दोबारा पारित कर भेजा, उन्हें भी राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। हालांकि 10 विधेयक ऐसे थे जिन्हें राज्यपाल ने रोका था, और इस निर्णय की सूचना राज्य सरकार को दे दी गई थी।’ बयान में कहा गया कि जब ये 10 विधेयक विधानसभा कीतरफ से दोबारा पारित किए गए और भेजे गए, तो राज्यपाल ने उन्हें राष्ट्रपति के पास भेज दिया क्योंकि वे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के विपरीत थे और राज्य विधानसभा के अधिकार क्षेत्र से बाहर माने गए।

राजभवन ने कहा कि राज्यपाल ने हर विधेयक को पूरी सावधानी और संवैधानिक नियमों के अनुसार जांचा ताकि कानून का पालन हो और जनता के हित सुरक्षित रहें। बयान में कहा गया, ‘राज्यपाल हमेशा संविधान के दायरे में रहकर काम करते हैं। उन्होंने किसी भी मामले में राजनीतिक दृष्टिकोण से निर्णय नहीं लिया है। उनका हर कदम पारदर्शी, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप है।’

राजभवन ने यह भी कहा कि राज्यपाल को तमिल संस्कृति, भाषा और परंपराओं के प्रति गहरा सम्मान है। उन्होंने तमिलनाडु की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर को बढ़ावा देने वाली कई पहल का समर्थन किया है और वे संविधान की मर्यादा में रहकर जनता के हित में काम करते रहेंगे।

Share:

  • एक से 19 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

    Sat Nov 8 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ( Kiren Rijiju) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सत्र 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 19 दिसंबर 2025 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved