img-fluid

सुबह से राजबाड़ा हो रहा चकाचक, 20 मई को होने वाली मंत्री परिषद की बैठक की तैयारियां जोरों पर

May 04, 2025

  • अहिल्या उद्यान की रंगाई-पुताई के साथ-साथ बंद पड़े फव्वारे चालू होंगे
  • कुछ स्थानों पर आकर्षक पेंटिंग और विद्युत साज-सज्जा की भी तैयारी

इन्दौर। 20 मई को इन्दौर के राजबाड़ा पर आयोजित मंत्री परिषद की बैठक को लेकर नगर निगम का अमला वहां तमाम तैयारियों में जुट गया है। राजबाड़ा के अहिल्या उद्यान में पेड़ों की कटाई-छंटाई के साथ-साथ बंद पड़े फव्वारों को चालू करने की मशक्कत शुरू हो गई है। आसपास रंगाई-पुताई के साथ-साथ आकर्षक पेंटिंग बनाने के अलावा विद्युत साज- सज्जा के कार्य भी दो से चार दिनों में शुरू होंगे।

इसके पहले राजबाड़ा का अहिल्या उद्यान बदहाल हालत में था। वहां लगे वर्षों पुरानी हाथी की प्रतिकृति जगह-जगह से टूट गई थी और उद्यान की बाउंड्रीवाल के कई हिस्से टूटे पड़े हैं। आज सुबह उद्यान विभाग की टीमें वहां पेड़ों की कटाई-छंटाई के साथ-साथ पूरे हिस्से में साफ-सफाई करने पहुंची थी। जनकार्य और उद्यान समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक पूरे अहिल्या उद्यान को चकाचक करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहां बंद पड़े फव्वारों को चालू किया जा रहा है और टूटे पड़े हाथियों की प्रतिकृति के स्थान पर नई प्रतिकृति लगाई जाएगी।


उद्यान में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ-साथ राजबाड़ा के हिस्सों में भी आकर्षक विद्युत सज्जा-सज्जा कराई जाएगी। वहां आसपास के कई हिस्सों में होलकरकालीन इतिहास को लेकर आकर्षक पेंटिंग कराई जाएगी और इसके लिए खाली पड़े स्थान ढूंढे जा रहे हैं। चार से पांच दिनों तक लगातार अफसरों की टीम राजबाड़ा अहिल्या उद्यान और उसके आसपास के हिस्सों में सडक़ें सुधारने से लेकर पूरे क्षेत्र को चकाचक करने के काम करेंगे।

Share:

  • गर्मी में अब और बढ़ेगा जलसंकट कई हाइड्रेंट और बोरिंंग हुए बंद

    Sun May 4 , 2025
    निगम के 766 बोरिंग और 140 हैंडपंप बंद होने से कई क्षेत्रों में आ रही है पानी की किल्लत इन्दौर। शहर के कई इलाकों में भीषण गर्मी के चलते जलसंकट की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि कई हाइड्रेंट और बोरिंग बंद हो गए हैं। पानी की किल्लत के चलते लोग परेशान हैं। निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved