img-fluid

फरवरी में गहना वशिष्ठ के अरेस्ट होते ही डर गए थे Raj Kundra के पीए

July 25, 2021

मुंबई। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch of Mumbai Police) ने अश्लील फिल्में (Pornography Case) बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर शिकंजा कसती जा रही है. इस मामले में रोज कुछ न कुछ तथ्य और सबूत सामने आ रहे हैं। अब जो चैट्स हाथ लगे हैं वे इस तस्वीर को बिल्कुल साफ कर रहे हैं कि जो गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से उसका बचाव कर रही है, उसके गिरफ्तार होते ही राज कुंद्रा के दोनों पीए बुरी तरह घबड़ा गए थे.


जब 7 फरवरी को गहना की गिरफ्तारी हुई थी, तो राज कुंद्रा के PA के तौर पर काम करने वाला उमेश कामत और पोर्नोग्राफी से जुड़ा बड़ा नाम यश ठाकुर दोनों ही बेहद परेशान हो गए थे. यश ठाकुर Nuefliks नाम का पोर्नोग्राफी digital प्लेटफॉर्म चलाता था.

7 फरवरी की बातचीत है, जब गहना की गिफ्तारी की ख़बर आती है. ये चैट उमेश कामत और यश ठाकुर के बीच की है.

यश ठाकुर – गहना गिरफ्तार हो गई है. मुझे 8 लाख रुपए चाहिए आज रात तक उसको छुड़वाने के लिए.
उमेश कामत – लेकिन बैंक से निकालेंगे कैसे? अभी उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. आप बताओ क्या करूं.
यश ठाकुर – मीडिया ने न्यूज पब्लिश कर दी है. ये अब लंबा लफड़ा है.
उमेश कामत – Nuefliks का नाम आया क्या?
यश ठाकुर – ‘नहीं अब तक तो नही, पर वो कोर्ट में जाएगी तो सबका नाम बक देगी. HotShots, तुम्हारा (उमेश कामत का), Nuefliks. ‘निकालना तो पड़ेगा उसको, वरना पता नहीं ये मुसीबत कहां मोड़ लेगी’

लेकिन मेरा शक अभी भी यही है, तुम पता करो, जब गहना के पास Nuefliks का कोई प्रोजेक्ट था ही नहीं तो वो HotHit की कॉस्टिंग के लिए जो पुलिस ने ट्रैप सेट किया था, उनको गहना क्यों रिप्लाई कर रही है. या तो गहना Hothit से linked है. अगर रोवा उर्फ यास्मीन खान ने तुम्हारा (उमेश कामत), गहना का, मुकेश का नाम लिया होता तो पुलिस सिर्फ गहना के घर ही क्यों जाती.

कुछ देर बाद कि बातचीत के बाद यश ठाकुर, गहना की गिफ्तारी की न्यूज लिंक्स पोस्ट करता है जिस पर उमेश कामत कहता है कि ‘मैं सोच रहा हूं कि एक महीने के लिए शिमला निकल जाऊं. वही शूट भी कर लूंगा’.

यश ठाकुर– Best है, तुम सेफ रहोगे तो मेरे दिमाग में भी शांति बनी रहती है.
उमेश कामत – मैं निकलता हूं फिर.

Share:

  • बूचड़खानों पर रोकः बुनियादी सवाल?

    Sun Jul 25 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक उत्तराखंड की सरकार ने हरिद्वार में चल रहे बूचड़खानों पर रोक लगा दी थी। वहां के उच्च न्यायालय ने इस रोक को अवैध घोषित कर दिया है। उसका फैसला यह है कि जिन्होंने रोक की अर्जी लगाई थी, उनका तर्क गलत था लेकिन उनकी बात सही है। याचिकाकर्ताओं का तर्क यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved