
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ आने को लेकर आयदिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। ऐसे में मनसे गठबंधन और इंडिया गठबंधन (India Alliance) के साथ आने के अटकलों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पुणे महापौर प्रशांत जगताप (Mayor Prashant Jagtap) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राज ठाकरे गठबंधन में शामिल होते हैं, तो यह एक स्वागत योग्य कदम होगा। बातचीत के दौरान प्रशांत जगताप ने गुरुवार को कहा कि अगर राज ठाकरे इंडिया गठबंधन में शामिल होते हैं, तो यह बहुत अच्छा कदम होगा। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि गठबंधन के सभी नेता इस फैसले का समर्थन करेंगे।
बता दें कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर विपक्षी दलों के बीच रणनीति तैयार की जा रही है। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना और कई अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियां शामिल हैं, जो भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।
जगताप ने यह भी कहा कि अगर ठाकरे बंधु उद्धव और राज एक साथ आते हैं, तो यह महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक सकारात्मक संकेत होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति में कई बार प्रतिद्वंद्वी भी एकजुट हुए हैं। अगर ये दोनों भाई एक साथ इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ते हैं, तो इससे विपक्ष को मजबूती मिलेगी और पूरे राज्य में एक मजबूत संदेश जाएगा।
हालांकि अभी तक राज ठाकरे या उनकी पार्टी मनसे की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन प्रशांत जगताप के बयान से साफ है कि गठबंधन के दरवाजे नए सहयोगियों के लिए खुले हैं। खासकर शहरी क्षेत्रों में मनसे का अच्छा प्रभाव है, ऐसे में अगर पार्टी इंडिया गठबंधन से जुड़ती है, तो भाजपा को चुनौती देना और भी प्रभावी हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved